मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

शाजापुर से देश का पहला हेलीकॉप्टर वन्यजीव रेस्क्यू अभियान शुरूपहली उड़ान में ही 45 कृष्णमृगों को किया गया सुरक्षित रेस्क्यू, किसानों ने मनाई खुशी की दिवाली


शाजापुर। वन्यजीव संरक्षण और किसानों की राहत के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर शाजापुर जिले के ग्राम इमलीखेड़ा में देश का पहला हेलीकॉप्टर आधारित कृष्णमृग रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। इस विशेष अभियान में दक्षिण अफ्रीका की कंजर्वेशन सॉल्यूशंस टीम और वन विभाग की संयुक्त टीम ने अत्याधुनिक बोमा पद्धति और हेलीकॉप्टर की मदद से खेतों में घूम रहे कृष्णमृगों को सुरक्षित पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की। अभियान के पहले ही दिन हेलीकॉप्टर की पहली उड़ान में 45 कृष्णमृगों को सफलतापूर्वक पकड़ा गया, जिन्हें अब जंगलों में पुनर्वासित किया जाएगा। किसानों ने इसे “फसलों की रक्षा का पर्व” बताते हुए दिवाली जैसा दिन कहा। यह पहल न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश में पहली बार की जा रही है, जिसका उद्देश्य खेतों में वन्यजीवों से हो रहे नुकसान को कम करना और वन्यजीव संरक्षण के नए मानक स्थापित करना है। अभियान अगले 15 दिनों तक शाजापुर जिले में जारी रहेगा, जिसमें सैकड़ों कृष्णमृगों को सुरक्षित रूप से जंगलों में स्थानांतरित किए जाने की योजना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें