शाजापुर। दीपोत्सव के चलते बीते एक सप्ताह से सूनी पड़ी मंडी में आज से रौनक लौटने लगेगी, क्योंकि मंडी में मुहूर्त के सौदे के साथ ही खरीदी कार्य का भी श्रीगणेश हो जाएगा। दीपावली पर्व के चलते कृषि उपज मंडी में बीते एक सप्ताह से अवकाश होने पर खरीदी का कार्य बंद है। ऐसे में मंडी परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन आज शुक्रवार को शाजापुर मंडी में खरीदी का कार्य मुहूर्त में शुरू हो जाएगा, जिसके बाद किसानों की आवाजाही बढने से चहल-पहल दिखाई देगी। विधिवत तरीके से तौल कांटों की पूजा-अर्चना कर सोयाबीन उपज की खरीदी प्रारंभ की जाएगी। इस दिन सबसे पहले उपज लेकर मंडी पहुंचने वाले किसान का व्यापारियों के द्वारा साफा बांधकर सम्मान भी किया जाएगा। इसके बाद बाकि उपजों की नीलामी प्रारंभ होगी।
पीले सोने से दमक उठेगी मंडी
दीपोत्सव के बाद कृषि उपज मंडी में खरीदी का कार्य पारंपारिक ढंग से प्रारंभ किया जाएगा। इसीके साथ सूनी पड़ी मंडी पीला सोना कहे जाने वाले सोयाबीन से दमक उठेगी और मंडी प्रांगण में फिर से रौनक लौट आएगी। मंडी सूत्रों की मानें तो मुहूर्त के सौदे के चलते इस बार मंडी में सोयाबीन की बंपर आवक होने की संभावना है।
कलेक्टर ने किया शाजापुर कृषि उपज मंडी का निरीक्षण
कलेक्टर बाफना ने शाजापुर कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि किसान को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। किसानों के लिए बैठने एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि तुलावटी एवं हम्माल व्यवस्थित तरीके से तुलाई करें, किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसकी सतत निगरानी करें। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं भावांतर भुगतान योजना के समस्त रिकार्ड का संधारण रखने के निर्देश भी दिए। अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाजापुर मनीषा वास्कले, मंडी सचिव भगवान सिंह परिहार उपस्थित थे।
पीले सोने से दमक उठेगी मंडी
दीपोत्सव के बाद कृषि उपज मंडी में खरीदी का कार्य पारंपारिक ढंग से प्रारंभ किया जाएगा। इसीके साथ सूनी पड़ी मंडी पीला सोना कहे जाने वाले सोयाबीन से दमक उठेगी और मंडी प्रांगण में फिर से रौनक लौट आएगी। मंडी सूत्रों की मानें तो मुहूर्त के सौदे के चलते इस बार मंडी में सोयाबीन की बंपर आवक होने की संभावना है।
कलेक्टर ने किया शाजापुर कृषि उपज मंडी का निरीक्षण
कलेक्टर बाफना ने शाजापुर कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि किसान को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। किसानों के लिए बैठने एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि तुलावटी एवं हम्माल व्यवस्थित तरीके से तुलाई करें, किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसकी सतत निगरानी करें। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं भावांतर भुगतान योजना के समस्त रिकार्ड का संधारण रखने के निर्देश भी दिए। अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाजापुर मनीषा वास्कले, मंडी सचिव भगवान सिंह परिहार उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें