बुधवार, 3 दिसंबर 2025

निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें, 06 कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश

शाजापुर। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक कलेक्टर ऋजु बाफना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर बाफना ने आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 26 जनवरी 2026 तक निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। गुणवत्तापूर्ण कार्य करें, अन्यथा कार्य की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवनों में रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने एवं बाला गतिविधियां आदि कार्य कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने “एक बगिया मां के नाम” परियोजना की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने उक्त कार्य में कम प्रगति वाले सहायक यंत्री एवं उपयंत्री का 5-5 दिन का वेतन रोकने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ को दिए। साथ ही जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि वह क्लस्टर स्तर पर प्रति सप्ताह बैठक लेकर कार्य की प्रगति की समीक्षा करें। कलेक्टर ने डग पोण्ड बनाने एवं मछली पालन के लिए लक्ष्य निर्धारित करने तथा किसानों को प्रेरित करने के लिए उनका एक्सपोजर विजिट कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ को अपूर्ण गौशालाओं को शीघ्र पूर्ण कराने एवं जिन गौशालाओं में अतिक्रमण है, वहां से अतिक्रमण मुक्त कर चारागाह का विकास करने तथा अमृत सरोवर का शासन के निर्देशों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिए। साथ ही मनरेगा जॉबकार्ड धारियों की ईकेवाईसी करवाने के निर्देश भी दिए।
कारण बताओ सूचना पत्र देने के निर्देश
कलेक्टर बाफना ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जिला समन्वयक आनंद राघव तिवारी के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 10 दिवस का वेतन काटने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए। इसी तरह आंगनवाड़ी भवनों का भुगतान समय पर नहीं करने पर जिला पंचायत कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 रितेश मालवीय एवं जिला समन्वयक सामाजिक अंकेक्षण कमलेश पाटीदार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर, इनका 15-15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें