सोमवार, 15 दिसंबर 2025
विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 को लेकर वार्ड 5 से 8 तक के लिए महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, मतदाता सूची की शुद्धता पर जोर
शाजापुर। आगामी विशेष गहन संक्षिप्त पुनरीक्षण 2026 के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मतदान केंद्र वार आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रूप से शहर के वार्ड क्रमांक 5, 6, 7 और 8 को शामिल किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन (अपडेट) करना और इसमें पारदर्शिता सुनिश्चित करना था। इस दौरान संबंधित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट्स, क्षेत्रीय पार्षद और बूथ लेवल ऑफिसर्स मौजूद रहे। बैठक में सुपरवाइजर सज्जाद कुरैशी ने सभी बीएलओ और बीएलए को पुनरीक्षण कार्य के दिशा-निर्देश दिए और आपसी समन्वय से कार्य करने की बात कही। बैठक में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की गई, ताकि आगामी वर्ष के लिए एक त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें