शाजापुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए शाजापुर यातायात पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है। पुलिस मुख्यालय भोपाल और हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के पहले सप्ताह में ही पुलिस ने 832 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। इस दौरान समन शुल्क के रूप में कुल 3,44,800 रुपये की राशि वसूल की गई है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सघन चेकिंग
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत और एएसपी घनश्याम मालवीय के निर्देशन में यातायात पुलिस के द्वारा विशेष अभियान 26 नवंबर से शुरू हुआ ै जो 10 दिसंबर तक चलेगा। इसके तहत यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला और उनकी टीम शहर के प्रमुख चौराहों पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की लगातार जांच कर रही है। साथ ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी सघन चेकिंग जारी है।
इन गलतियों पर हुई कार्रवाई
यातायात पुलिस मुख्य रूप से बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना बीमा (इन्शुरन्स), तेज गति और गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि चालानी कार्रवाई के साथ-साथ वाहन चालकों को समझाइश भी दी जा रही है कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए नियमों का पालन जरूर करें।
नियम मानने वालों के साथ ली सेल्फी
अभियान के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखने को मिला। जिन दो पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट पहना था और नियमों का पालन कर रहे थे, पुलिस ने उन्हें रोककर फूल (पुष्पगुच्छ) भेंट किए और उनकी सराहना की। जागरूकता के प्रतीक के रूप में पुलिस ने ऐसे नागरिकों के साथ सेल्फी भी ली, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हों। इस कार्रवाई में यातायात थाना प्रभारी शुक्ला के साथ सूबेदार सीमा मौर्य, सूबेदार रविशंकर वर्मा, एएसआई जगदीश चौहान, माखनलाल दायमा, श्याम चौधरी और यातायात थाने का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें