शाजापुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शाजापुर यातायात पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों पर पुलिस का सख्त और संवेदनशील, दोनों ही रूप देखने को मिला। यातायात थाना प्रभारी सौरभ कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार को ट्रैफिक पॉइंट पर जहां एक ओर यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर चालानी कार्रवाई की, वहीं दूसरी ओर नियमों का पालन करने वाले जागरूक नागरिकों का गुलाब का फूल देकर सम्मान भी किया।
नियम तोड़ने वालों पर सख्ती
यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले, तीन सवारी बैठाने वाले और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वाले चालकों को रोका गया। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की और उनसे समन शुल्क वसूला। साथ ही, उन्हें भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई।
जागरूक नागरिकों का हुआ सम्मान
चेकिंग अभियान का सबसे खास पहलू यह रहा जब पुलिस ने हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वाले और यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने वाले चालकों को रोका। पहले तो चालक पुलिस को देखकर घबरा गए, लेकिन जब थाना प्रभारी सौरभ कुमार शुक्ला ने उन्हें रोककर गुलाब का फूल भेंट किया और उनकी प्रशंसा की, तो उनके चेहरे खिल उठे। पुलिस द्वारा किए गए इस सम्मान से वाहन चालकों में उत्साह देखा गया।
क्या कहा थाना प्रभारी ने?
यातायात थाना प्रभारी सौरभ कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाना है। उन्होनेे कहा, हेलमेट और सीट बेल्ट किसी चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि आपकी अपनी सुरक्षा और आपके परिवार के लिए जरूरी है। हम चाहते हैं कि लोग स्वेच्छा से नियमों का पालन करें। जो लोग नियमों का पालन कर रहे हैं, उनका सम्मान करके हम दूसरों को भी प्रेरित करना चाहते हैं।
जागरूकता का संदेश
पुलिस की इस ‘गांधीगिरी’ और सख्ती के मिले-जुले रूप की शहर में काफी चर्चा हो रही है। इस अभियान के माध्यम से पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून का पालन करने वालों का सदैव सम्मान होगा, लेकिन नियमों के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई के दौरान यातायात थाने का बल मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें