गुरुवार, 3 अगस्त 2017

11 अगस्त को अरनियाकलां में मतदान


शाजापुर। पंचायतों के उप निर्वाचन 2017 पूर्वाद्ध में जिले की ग्राम पंचायत अरनियाकलां में 11 अगस्त को सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक सरपंच पद के लिए मतदान होगा। मतदान के लिए 8 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। साथ ही नायब तहसीलदार मनीष जैन को सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। मतदान उपरांत 16 अगस्त 2017 को जनपद पंचायत कालापीपल में सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने मतदान के पूर्व अस्त्र-शस्त्रों पर प्रतिबंध तथा विस्फोटक पदार्थों की सघन चैकिंग, असामाजिक तत्वों की धरपकड़, वाहनों की चैकिंग एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनाती हेतु पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें