शाजापुर। आमजन के बीच पुलिस की उपस्थिति होना बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा होता है और अपराध में भी कमी आती है। मुझे पता लगा है कि शहर के बीच में पुलिस की स्थायी मौजूदगी नही है इसलिए सोमवारिया बाजार स्थित पुराने पुलिस थाने में चौकी खोली जाएगी जिसमें शहर के दोनों थानों के पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। यह बातें गुरुवार को एडीजे व्ही मधुकुमार ने स्थानीय रेस्ट हाऊस पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा शहर में पुलिस चौकी खोले जाने के सुझाव को हरी झंडी देते हुए कही। उन्होने पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान को निर्देश दिए कि पुराने पुलिस थाने में शीघ्र ही चौकी खोली जाए, जिसमें लालघाटी थाना और कोतवाली थाने के कुछ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होने कहा कि शहर के बीच चौकी प्रारंभ होने से पुलिस का सूचना तंत्र मजबूत होगा और साथ ही बाजार में घटने वाली किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना पर भी आसानी से रोक लगाई जा सकेगी। वहीं पत्रकारों द्वारा पुलिस विभाग की टुकराना रोड स्थित भूमि पर महिला द्वारा अवैध कब्जे किए जाने की सूचना पर एडीजे ने अवैध कब्जा तुरंत हटवाने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया। एडीजे ने कहा कि उक्त भूमि पुलिस विभाग की है और इस पर से अवैध कब्जा हटाने के बाद पुलिसकर्मियों की मॉकड्रील आदि की रिहर्सल कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि शहर में दो थाने हैं और दोनों ही रिहायशी इलाकों से करीब दो से तीन किलो मीटर की दूरी पर स्थित हैं। ऐसे में किसी भी तरह की घटना होने पर पुलिस को शहर में और आमजन को थाने तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है। शहर के लोगों की इसी परेशानी को लेकर पत्रकारों ने एडीजे कुमार से चर्चा की, जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होने सोमवारिया बाजार में पुलिस चौकी शुरू किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही बाइक चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के उद्देश्य से सघन वाहन चेकिंग किए जाने के निर्देश भी दिए। एडीजे ने कहा यह अभियान बाइक चोरी की घटना को रोकने के लिए चलाया जाएगा, इसलिए चेकिंग के नाम पर लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान नही किया जाए। इस मौके पर डीआईजी डॉ. रमनसिंह, एएसपी ज्योति ठाकुर सहित पुलिस अधिकारी और पत्रकार मौजूद थे।
गुरुवार, 3 अगस्त 2017
शहर के पुराने थाने में खुलेगी पुलिस चौकी-एडीजे बाइक चोरी रोकने के लिए चलेगा चेकिंग अभियान
शाजापुर। आमजन के बीच पुलिस की उपस्थिति होना बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा होता है और अपराध में भी कमी आती है। मुझे पता लगा है कि शहर के बीच में पुलिस की स्थायी मौजूदगी नही है इसलिए सोमवारिया बाजार स्थित पुराने पुलिस थाने में चौकी खोली जाएगी जिसमें शहर के दोनों थानों के पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। यह बातें गुरुवार को एडीजे व्ही मधुकुमार ने स्थानीय रेस्ट हाऊस पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा शहर में पुलिस चौकी खोले जाने के सुझाव को हरी झंडी देते हुए कही। उन्होने पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान को निर्देश दिए कि पुराने पुलिस थाने में शीघ्र ही चौकी खोली जाए, जिसमें लालघाटी थाना और कोतवाली थाने के कुछ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होने कहा कि शहर के बीच चौकी प्रारंभ होने से पुलिस का सूचना तंत्र मजबूत होगा और साथ ही बाजार में घटने वाली किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना पर भी आसानी से रोक लगाई जा सकेगी। वहीं पत्रकारों द्वारा पुलिस विभाग की टुकराना रोड स्थित भूमि पर महिला द्वारा अवैध कब्जे किए जाने की सूचना पर एडीजे ने अवैध कब्जा तुरंत हटवाने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया। एडीजे ने कहा कि उक्त भूमि पुलिस विभाग की है और इस पर से अवैध कब्जा हटाने के बाद पुलिसकर्मियों की मॉकड्रील आदि की रिहर्सल कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि शहर में दो थाने हैं और दोनों ही रिहायशी इलाकों से करीब दो से तीन किलो मीटर की दूरी पर स्थित हैं। ऐसे में किसी भी तरह की घटना होने पर पुलिस को शहर में और आमजन को थाने तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है। शहर के लोगों की इसी परेशानी को लेकर पत्रकारों ने एडीजे कुमार से चर्चा की, जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होने सोमवारिया बाजार में पुलिस चौकी शुरू किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही बाइक चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के उद्देश्य से सघन वाहन चेकिंग किए जाने के निर्देश भी दिए। एडीजे ने कहा यह अभियान बाइक चोरी की घटना को रोकने के लिए चलाया जाएगा, इसलिए चेकिंग के नाम पर लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान नही किया जाए। इस मौके पर डीआईजी डॉ. रमनसिंह, एएसपी ज्योति ठाकुर सहित पुलिस अधिकारी और पत्रकार मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें