मंगलवार, 8 अगस्त 2017

जनसुनवाई में 45 आवेदकों ने सुनाई समस्या



शाजापुर। मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सम्पन्न हुई जनसुनवाई में मंगलवार को कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें जिला पंचायत से संबंधित 18, सामाजिक न्याय के 2 तथा विद्युत वितरण कंपनी के 3 आवेदन सम्मिलित हैं। जनसुनवाई कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती मीनाक्षीसिंह तथा डिप्टी कलेक्टर राजेश यादव ने की। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री नीलम चौहान भी उपस्थित थीं। जनसुनवाई में ग्राम रोसी, कपालिया एवं रंथभंवर के ग्रामीणों ने सोयाबीन की फसल पर रोग लगने की शिकायत की। ग्रामीणों से प्राप्त शिकायत पर कलेक्टर ने कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. जीआर अम्बावतिया को दूरभाष पर सोयाबीन की फसल पर आई व्याधियों को दूर करने के उपाय बताने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। वहीं केवड़ाखेड़ी के ग्रामीणों द्वारा दिए गए रास्ता खराब होने के आवेदन पर कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उज्जैन जिले के ग्राम बड़ोदिया निवासी बलबहादुर सिंह ने देना बैंक शाजापुर द्वारा केसीसी पर लोन दर्ज करने एवं राशि नहीं देने की शिकायत की। इस मौके पर अन्य आवेदकों द्वारा भी विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं समस्याओं के आवेदन दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें