फोटो-05एसजेआर01- राजेश पारछे और मूसा आजम खान।
फोटो-05एसजेआर02- धार्मिक कार्यक्रमों में भी साथ शामिल होते हैं।
शाजापुर। खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है, जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है, कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिंदगी में, जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है। दोस्ती के लिए समर्पित कवि की यह चंद लाइनें शहर के दो मशहूर दोस्त राजेश पारछे और मूसा खान पर चरितार्थ होती हैं। जात-पात और धर्म संप्रदाय से उपर उठकर दोस्ती निभाने वाले यह दोस्त सांप्रदायिक सद्भावना की मिसाल बने हुए हैं। आज रविवार को फ्रेंड्शिप डे है और इस मौके पर शहर में जय और वीरू के नाम से प्रसिद्ध राजेश और मूसा की दोस्ती एक बार फिर लोगों को दोस्ती का सही मतलब बताती नजर आएगी। गौरतलब है कि आज के दौर में जहां रिश्ते केवल नाम के ही होते जा रहे हैं, वहीं शहर के राजेश पारछे और मूसा आजम खान ने दोस्ती का रिश्ता निभाने की एक अनूठी परंपरा कायम कर रखी है। दो अलग-अलग जातियों और समुदायों के बीच मित्रता की यह डोर दिन-प्रतिदिन निखरती जा रही है। पारछे और आजम का कहना है कि उनकी दोस्ती वर्ष 1994 में चुनाव के दौरान हुई थी, जिसके बाद से आज तक वे एक-दूसरे के सुख और दु:ख के साथी बने हुए हैं। सामाजिक, धार्मिक और राजनैतिक कार्यक्रमों में भी यह दोस्त एक साथ जाकर लोगों को एकता का संदेश देते हैं। पारछे और आजम का कहना है कि दोस्ती में किसी भी तरह का स्वार्थ नही होना चाहिए और किसी भी विषम परिस्थिति में एक-दूजे के जज्बातों को समझना अहम होता है।
आज होगा यारी का इजहार
उल्लेखनीय है कि फरवरी माह में जहां प्रेम दिवस के दिन प्रेमी जोड़े प्यार का इजहार करते हैं तो वहीं दोस्ती में निखार लाने के लिए फ्रेंडशिप डे के दिन दोस्त अपनी दोस्ती का इजहार करते हुए दिखाई देते हैं। इस साल आज 6 अगस्त को यारों को अपनी यारी का इजहार करने का भरपूर मौका मिलेगा। वहीं फें्रडशिप डे को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और इसीके चलते बाजार में गिफ्ट की दुकान पर चहल-पहल भी बढऩे लगी है। शहर का बाजार फ्रेंडशिप डे को लेकर युवाओं की पसंद के गिफ्ट अनुसार सजा हुआ है और युवा अपने दोस्तों को मन पसंद गिफ्ट खरीद रहे हैं। दोस्त के लिए प्यार का संदेश लिखा कप, बैंड, कार्ड, परफ्यूम, पर्स, पैन, घड़ी, फें्रंडशिप बेल्ट, कार्ड आदि की मांग बढ़ी है।
एकलव्य अभियान के तहत किया निरीक्षण
शाजापुर। एकलव्य अभियान के अन्तर्गत शनिवार को शासकीय माध्यमिक विद्यालय कान्जा का आकस्मिक निरीक्षण ओद्योगिक विभाग के महाप्रबंधक द्वारा किया गया। इस दौरान संस्था व्यवस्थित पाई गई और बच्चों का शैक्षणिक स्तर एवं सामान्य ज्ञान भी उत्तम पाया गया। शाला परिसर सुव्यवस्थित मिला। वहीं बच्चों का अंग्रेजी लेखन एवं विद्यालय से प्रभावित होकर महाप्रबंधक द्वारा बच्चों के लिए 500 रुपए उपहार स्वरूप दिए गए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रामचन्द्र चौहान, हेमन्त वैद्य, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, अखलाक कुरैशी सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया होटलों का निरीक्षण
शाजापुर। मौसम के मद्देनजर खाद्यानों की जांच करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण करना शुरू कर दिया है, और इसीके चलते शहर के नौ प्रतिष्ठानों पर जाकर साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके कामले ने बताया कि शनिवार को धोबी चौराहा क्षेत्र पर राठौर होटल, आनंद होटल, गुरूकृपा होटल का निरीक्षण किया गया। साथ ही बस स्टैंड पर सांई पैलेस, ओम स्वीट्स, होटल यादव, वैष्णव रेस्टोरेंट, टंकी चौराहा पर विशाल स्वीट्स और हिमांशु स्वीट्स का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए। इसीके साथ खाद्य सामग्री को ढांक कर रखने एवं पीने का पानी स्वच्छ रखने को कहा गया।
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना...
शाजापुर। ये बंधन तो प्यार का बंधन है, भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना। रक्षाबंधन के ये गीत त्योहार की पवित्रता और इसके उत्साह को दर्शा रहे थे। साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाएं भी बच्चों को कॉपी-किताबों के बजाए त्योहारों की महत्ता का पाठ पढ़ा रही थीं। अवसर था एबी रोड स्थित कौटिल्य एज्यूकेशन एकेडमी में एक दिन पूर्व मनाए गए रक्षाबंधन त्यौहार का। रविवार को साप्ताहिक अवकाश और सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व होने के चलते शनिवार को विद्यालय में सामूहिक रक्षाबंधन का कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने अपने साथ पढऩे वाले छात्रों को रक्षासूत्र बांधकर पर्व की बधाई दी और छात्रों ने भी इन्हें गिफ्ट और प्रेम पूर्वक राशि देकर हर समय रक्षा का वचन दिया। इस मौके पर विद्यालय संचालक ब्रजेश यादव ने कहा कि ये केवल एक परंपरा नहीं है बल्कि विश्वास है एक बहन का एक भाई पर। इसलिए बहने अपने भाई को रक्षा का सूत्र बांधती हैं और भाई उन्हें रक्षा का वचन देते हैं। आप लोग भी आज रक्षाबंधन के इस पवित्र बंधन में बंध गए हैं और बहने अपने भाई और भाई अपनी बहन को आगे बढऩे में मदद करें और कोई परेशानी आने पर सभी एक-दूसरे का साथ निभाएं। कार्यक्रम को संचालिका श्रीमती शशि यादव, एडमिनिस्ट्रेटिव्ह अरविंद यादव, प्राचार्य थॉमस जॉन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य नरेंद्रसिंह डोडिया, रामकृष्ण पाटीदार, आर्यन यादव, सीमा जैन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित थे।
अजाक्स-अपाक्स आज ज्ञापन सौंप याद दिलाएंगे सीएम को उनकी घोषणा


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें