मंगलवार, 8 अगस्त 2017

फें्रडशिप डे पर मुस्लिम समाज के युवाओं ने किया रक्तदान



शाजापुर। ये दोस्ती हम नही तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ न छोड़ेंगे...। फिल्म शोले का यह गीत युवा रविवार को फें्रडशिप डे के मौके अपने दोस्त की कलाई पर फें्रडशिप बेल्ट बांधकर गुनगुनाते नजर आए और शाम के समय यारों की मेहफिल सजी। गौरतलब है कि अपने दोस्तों के स्नेह और प्यार के लिए अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाने वाला फं्र्रेडशिप डे खास दिन है। हालांकि दोस्ती के लिए हर दिन बड़ा होता है, लेकिन इस दिन विश्व स्तर पर दोस्त के प्रति अपनी यारी का इजहार किए जाने का प्रचलन है। इसी कड़ी में शहर के युवाओं ने भी अपने दोस्त को उपहार भेंटकर फें्रडशिप डे की बधाई दी। साथ ही मुस्लिम एज्युकेशन सोसायटी के बैनरतले समाज के युवाओं ने रक्तदान किया। सोसायटी के इमरान शाह ने बताया कि देशभर में इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा चलाए जा रहे लहु बोल रहा है के अंतर्गत फें्रडशिप डे के मौके पर मुस्लिम युवाओं ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया। इस दौरान 30 युवाओं ने शांति एकता और भाईचारे के उद्देश्य से जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान किया। इस अवसर पर इरशाद खान, याकूब खान, फिरोज मंसूरी, गुफरान खान, सद्दाम पठान सहित बड़ी संख्या में समाज के युवा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें