शाजापुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्थानीय किला परिसर स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है और इसीके चलते प्रतिदिन महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वच्छता पखवाड़े के चौथे दिवस शुक्रवार को छात्राओं ने पॉलीथिन के दुष्पपरिणामों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कागज के लिफाफे तैयार किए। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित इन लिफाफों को शहर के दुकानदारों में वितरित किया जाएगा। इसीके साथ महाविद्यालय परिसर में गाजर घास की सफाई भी छात्राओं द्वारा की गई। वहीं महालक्ष्मी विद्यालय के विद्यार्थियों को छात्राओं ने स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए अपने विद्यालय और घर के आसपास सफाई व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। छात्राओं ने खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया।
उल्लेखनीय है कि कन्या महाविद्यालय में एक अगस्त से स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत की गई थी, जिसके चलते महाविद्यालय हर दिन स्वच्छता संबंधित आयोजन किए जा रहे हैं। पखवाड़े के पहले दिन छात्राओं ने जहां स्वच्छता की सामूहिक रूप से शपथ ली थी तो वहीं इसके दूसरे दिन किला परिसर में साफ-सफाई की और तीसरे दिन समीप के स्कूल में जाकर विद्यार्थियों को साफ-सफाई की महत्वता बताई। चौथे दिन पॉलीथिन पर्यावरण के लिए हानिकारक है इस संदेश को आम करने के उद्देश्य से छात्राओं ने दस-दस कागज के लिफाफे तैयार किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें