शाजापुर। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद के लिए मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ और अध्यक्ष पद पर नरेंद्र तिवारी निर्वाचित हुए। गौरतलब है कि संघ के अध्यक्ष पद हेतु मोहम्मद इस्हाक अंसारी, नरेंद्र तिवारी, प्रहलाद धोंसरिया और सीताराम बोड़ उम्मीदवार थे, जिसके चलते दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक 186 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें उम्मीदवार प्रहलाद धोंसरिया को एक मत, सीताराम बोड़ को 35 मत और इस्हाक अंसारी को 51 मत मिले। वहीं नरेंद्र तिवारी सर्वाधिक 99 मत लाकर अध्यक्ष पद के लिए विजय घोषित किए गए। तिवारी के अध्यक्ष बनने पर अभिभाषक संघ द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। उल्लेखनीय है कि मतदान केवल अध्यक्ष पद के लिए ही किया गया था, क्योंकि उपाध्यक्ष पद के लिए अनिलकुमार आचार्य, सचिव इंदरसिंह गामी, कोषाध्यक्ष गोपीकृष्ण सक्सेना, सह सचिव दिलीप नागर और लायबे्ररी सह सचिव आशीष सक्सेना निर्विरोध निर्वाचित किए जा चुके थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें