शुक्रवार, 4 अगस्त 2017

जिला स्तरीय जूडो-कराते प्रतियोगिता संपन्न



शाजापुर। शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार को स्थानीय गांधी हॉल में जिला स्तरीय जूडो-कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शाजापुर, शुजालपुर और मोमन बड़ोदिया के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेकर प्रदर्शन किया। वहीं इस बार प्रतियोगिता में कालापीपल की टीम ने हिस्सा नही लिया। खेल शिक्षक बीएस कराड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी आगामी 17 और 18 अगस्त को मंदसौर जिले में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान बीसी कटारिया, मयूर वायस्कर, राजीवलोचन शर्मा, महेंद्र मंडोलिया सहित खिलाड़ी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें