शाजापुर। स्वतंत्रता दिवस का पर्व जिले में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव नेे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। सर्वप्रथम कलेक्टर श्रीमती श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चैहान भी उनके साथ थे। इसके उपरांत कलेक्टर ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने हर्ष और उल्लास के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े। सशस्त्र सुरक्षा बल एवं पुलिस बल ने हर्ष फायर कर स्वतंत्रता दिवस के उत्साह को बढ़ाया। इसके उपरांत कमाण्डर आशीष तिवारी के नेतृत्व में विशेष सुरक्षा बल सशस्त्र, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड, शौर्या दल, जूनियर रेडक्रास, डॉग स्क्वाड ने आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। कलेक्टर श्रीमती श्रीवास्तव ने परेड करने वाले दलों के कमाण्डर्स से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद लोकतंत्र के प्रहरियों का मुख्य अतिथि ने शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से पीटी का प्रदर्शन किया। साथ ही पायनियर पब्लिक स्कूूल शाजापुर के विद्यार्थियों ने भारत मॉ की संताने हम शीश झुकाना क्या जानें, सरस्वती शिशु मंदिर शाजापुर के विद्यार्थियों ने मातृभूमि पितृभूमि धर्म भू महान, उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने ए मेरे वतन के लोगों एवं भवन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने कंधों से मिलते हैं कंध गीत पर आकृषण नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के हाथों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम पीटी प्रदर्शन एवं उत्कृष्ट परेड प्रस्तुत करने वाले दलों को पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कारों का वितरण
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में उत्कृृष्ट परेड प्रदर्शन के लिए समूह अ में जिला पुलिस बल को प्रथम तथा नगर सेना बल को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार समूह ब में एनसीसी सीनियर छात्र को प्रथम तथा एनसीसी जुनियर छात्र को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। समूह स में शौर्या दल को प्रथम एवं जुनियर रेडक्रास छात्रा को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर को प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर शाजापुर को द्वितीय तथा भवन इंटरनेशनल स्कूल शाजापुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी तरह समारोह में हाईस्कल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले 20 विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना अंतर्गत जिले की दो शालाओं मावि भरड़ को राज्य स्तरीय अवार्ड एवं मावि महालक्ष्मी शाजापुर को जिला स्तरीय अवार्ड प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह नर्मदा सेवा यात्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनअभियान परिषद के विष्णुप्रसाद नागर, बसंत रावत, श्रीमती सीमा बैण्डवाल, नीरज द्विवेदी, बद्रीप्रसाद चैहान व रोहित मेहरा को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में अपर कलेक्टर श्रीमती मीनाक्षी सिंह, डिप्टी कलेक्टर राजेश यादव, तहसीलदार अनिल कुशवाह, अजय अहिरवाल, जनसंपर्क कार्यालय के भृत्य प्रकाश पांचाल सहित कुल 101 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक अरूण भीमावद, नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोहर विश्वकर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ. वीरेन्द्रसिंह रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर आदि उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिकलाखेड़ी के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ विधायक अरूण भीमावद, ,कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ रावत, अनुविभागीय अधिकारी उमराव सिंह मरावी, जिला शिक्षा अधिकारी आरएस राजपूत सहित अन्य अतिथियों एवं पालकों ने विशेष मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि हमें आजादी वीरों के बलिदान से मिली है। स्वतंत्रता दिवस का पर्व सभी त्योहारों से बढक़र है, इसके आयोजन में सबको बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि बिकलाखेड़ी में अगले वर्ष से हाईस्कूल प्रारंभ होने की संभावना है। उन्होंने ग्राम पंचायत को भजन मण्डली के लिए संगीत उपकरण क्रय हेतु 10 हजार रूपये एवं माध्यमिक विद्यालय में कम्प्यूटर प्रदाय करने की घोषणा भी की। उन्होंने सरपंच से कहा कि ग्राम में विकास कार्यों में सकारात्मक भूमिका निभाएं। वहीं कलेक्टर श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा से ही विकास का रास्ता खुलता है, इसलिए सभी छात्र-छात्राएं मन लगाकर अध्ययन करें। साथ ही अपने आसपास के परिवेश एवं विद्यालय को साफ सुथरा रखें।
खसरा एवं बी.1 की नकल का प्रदाय
ग्राम बिकलाखेड़ी में विशेष भोज के अवसर पर कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव एवं विधायक अरूण भीमावद ने ग्राम के 20 किसानों को खसरा बी-1 की नकल प्रदान की। जिन किसानों को खसरा एवं बी-1 की सत्यापित नकल दी गई उनमें बालमुकुंद पिता पूरा गारी, गोपाल पिता नाथाजी, गीताबाई पति शंकर, कमलसिंह पिता भैरूसिंह आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें