सोमवार, 21 अगस्त 2017

पालकी में सवार होकर भक्तों के कांधों पर शाही ठाठ-बाठ से निकले नीलकंठेश्वर



शाजापुर। बाबा नीलकंठेश्वर सोमवार को फूलों से सजी पालकी में सवार होकर भक्तों के द्वार पहुंचे। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हाट मैदान के गिरासिया घाट स्थित बाबा नीलकंठेश्वर शाही ठाठ-बाठ से नगर भ्रमण पर निकले। सवारी के पूर्व बाबा की महाआरती सांसद मनोहर ऊंटवाल, विधायक अरूण भीमावद, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि क्षितिज भट्ट, किरण ठाकुर सहित अन्य अतिथियों द्वारा की गई। इसके बाद अतिथियों ने बाबा के मुखौटे को पालकी में विराजित कर सवारी की शुरूआत की। सवारी में गजराज युद्ध की झांकी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रही। वहीं झाबुआ की भगोरिया पार्टी सदस्यों के शानदार नृत्य की शहरवासियों ने खुब सराहना की। इसीके साथ इटारसी के ईश्वर ब्रास बैंड कलाकारों ने शिव धुन बजाकर पूरे नगर को शिव के रंग में रंग दिया। साथ ही युवाओं ने हैरतंगेत करतब दिखाए। सवारी मंदिर प्रांगण से विशेष पूजा के बाद शाम लगभग ६ बजे रवाना हुई जो बंसी टॉकीज, नदी चौराहा, महुपूरा चौराहा, धौबी चौराहा, एबी रोड, ब्रज बिहार कालोनी, नहर चौराहा, स्टेशन रोड, गंगा मार्केट, आदर्श कालोनी, टंकी चौराहा, शास्त्री मार्ग से होती हुई पुन: मंदिर पहुंचकर सपंन्न हुई। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें