सोमवार, 21 अगस्त 2017

भू-अर्जन के तत्काल बाद संबंधित विभाग राजस्व रिकार्ड में संशोधन कराएं -कलेक्टर समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न



शाजापुर। विभिन्न विभागों के उद्देश्यों की पूर्ति एवं सार्वजनिक कार्यों हेतु किसानों से अर्जित की गई भूमि को संबंधित विभाग राजस्व रिकार्ड में संशोधन कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने सोमवार को समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। कलेक्टर ने कहा कि भू-अर्जन के तत्काल बाद संशोधन नहीं होने की दशा में जिन व्यक्तियों से भूमि अर्जित की जाती है, आमतौर पर वे पुन: जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करते हैं। इसलिए भू-अर्जन के बाद संबंधित विभाग राजस्व रिकार्ड में संशोधन कराएं। इस अवसर पर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्प लाईन के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों के फोर्सली क्लोज करने संबंधी प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री हेल्प लाईन के तहत प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें। कार्यालयों के रिक्त पदों की जानकारी समय सीमा में दें। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें