गुरुवार, 30 नवंबर 2017

शाजापुर। स्थानीय गांधी हॉल परिसर में जिला स्तरीय डायल 100 प्रशिक्षण कार्यक्रम

शाजापुर। स्थानीय गांधी हॉल परिसर में जिला स्तरीय डायल 100 प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। आयोजन की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान द्वारा की गई। प्रशिक्षण कार्यशाला में डायल 100 से संबंधित कार्य प्रणाली के बारे में बताते हुए डायल 100 में लगे पायलट एवं


उसमें लगे पुलिस जवानों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने डायल 100 में आने वाली समस्याएं एवं उनसे संबंधित सुझाव भी दिए। प्रशिक्षण में मॉस्टर ट्रेनर नीरज खरे ने डायल 100 की बारीकियों से अवगत कराया। साथ ही भोपाल से उपनिरीक्षक रेडियो आशीष झारिया और उज्जैन उप निरीक्षक ओमप्रकाश द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में समस्त थानों से आए निरीक्षकों द्वारा डायल 100 कार्य प्रणाली को लेकर अपने अनुभव साझा किए। वहीं रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी ने डायल 100 में आने वाली समस्याओं के बारे में बताया और उन्हें दूर करने के उपायों से भी अवगत कराया। वहीं पुलिस अधीक्षक श्रीचौहान ने डायल 100 की महत्वता के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस की छवि में सुधार करने में इसका का महत्वपूर्ण योगदान है। क्योंकि पूर्व में थाने की पुलिस घटनास्थल पर काफी देर में पहुंचती थी और पुलिस पर घटनास्थल पर तत्काल ना पहुंचने के आरोप लगते थे, लेकिन डायल हंड्रेड के आने से अधिकतम 15 मिनट में पुलिस का वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल मदद पहुंचाता है जिससे पुलिस की छवि में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने समस्त जवानों से किसी भी प्रकार की समस्या एवं जानकारी साझा करने के लिए कहा। आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर ने माना। इस मौके पर एसडीओपी देवेंद्रकुमार यादव, टीआई आरके नैन, सलसलाई टीआई अजीत तिवारी सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें