बुधवार, 9 अगस्त 2017

छात्राओं ने छात्रों को बांधी हस्त निर्मित स्वदेशी राखियां



शाजापुर। स्थानीय शरद नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर में बुधवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विधिवत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद छात्राओं ने छात्रों को हस्त निर्मित स्वदेशी राखियां बांधी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि सोनी द्वारा रक्षा बंधन पर्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होने बताया कि रक्षा बंधन भाई-बहिनों के अटूट और पवित्र स्नेह के बंधन का पर्व है। इस दौरान स्वदेशी हस्त निर्मित राखियों से खुश होकर चीन निर्मित वस्तुओं का कभी भी उपयोग नही करने का विद्यार्थियों ने संकल्प लिया। कार्यक्रम की विशेष अतिथि श्रीमती सुनीता सोनी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष यादव ने की। वहीं विद्यार्थियों ने गीत कहानी आदि के द्वारा रक्षाबंधन का महत्व बताया। संचालन रमेश गवली ने किया। उक्त जानकारी महेश यादव ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें