शाजापुर। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद के लिए मतदान आज शुक्रवार को किया जाएगा। संघ के निर्वाचन अधिकारी पीरूलाल चंद्रवंशी ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु मोहम्मद इस्हाक अंसारी, नरेंद्र तिवारी, प्रहलाद धोंसरिया और सीताराम बोड़ उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं, जिसको लेकर दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक मतदान किया जाएगा। चंद्रवंशी ने बताया कि मतदान केवल अध्यक्ष पद के लिए ही किया जाएगा, क्योंकि उपाध्यक्ष पद के लिए अनिलकुमार आचार्य, सचिव इंदरसिंह गामी, कोषाध्यक्ष गोपीकृष्ण सक्सेना, सह सचिव दिलीप नागर और लायबे्ररी सह सचिव आशीष सक्सेना निर्विरोध निर्वाचित किए जा चुके हैं। निर्वाचन अधिकारी चंद्रवंशी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में राधेश्याम गुप्ता, एजाजउद्दीन खान और मनीष नागर को नियुक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें