शाजापुर। स्थानीय सरस्वती विद्या मन्दिर शरद नगर में सोमवार को अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में विशाल अखण्ड भारत की आकृति बनाकर उसे दीपमाला से सजाया गया। इसके बाद अखण्ड भारत के मानचित्र की पूजन कर भारत माता की आरती उतारी गई और संकल्प लिया कि अब हम भारत माता के और टुकड़े नही होने देंगें तथा भारत को विश्व की सर्वोच्च शक्ति बनाने के लिये अपना सबकुछ न्यौछावर कर देंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेश यादव थे। विशेष अतिथि अंकित बैरागी रहे। वहीं अध्यक्षता संतोष यादव ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यादव ने गौरवशाली भारत के अतित के बारे में बताते हुए कहा कि हमे पुन: भारत केा अपना गौरव दिलाना है। संचालन रमेश गवली ने किया। यह जानकारी दीनदयाल पनवाड़ा ने दी।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें