सोमवार, 14 अगस्त 2017

परिवार सोता रहा ओर चोर ले उड़े नकदी और आभूषण




शाजापुर। शहर में एक बार फिर चोरों का आतंक बढ़ता दिखाई दे रहा है और अब वे रात के अंधकार में परिवार के सो जाने के बाद घर में प्रवेश कर चोरी की वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय राजनगर कालोनी के दो घरों में भी इसी तरह की वारदात हुई जब परिवार गहरी नींद सो रहा था तभी अज्ञात चोरों ने घर की खिडक़ी तोडक़र अलमारी में रखा नकदी और आभूषण चोरी कर लिया। घटना का खुलासा होने पर फरियादी ने थाना कोतवाली में लिखित शिकायत की। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनगर निवासी अखिलेश गुप्ता के घर की खिडक़ी को तोडक़र चोर रविवार की रात घर में घुसे और अलमारी में रखे पांच हजार रुपए नकदी और सोने के आभूषण चोरी कर ले गए। फरियादी गुप्ता के पुत्र ने बताया कि रविवार को वह रात करीब 3 बजे तक जाग रहा था, लेकिन इसके बाद जब वह सोया और सुबह नींद खुली तो अलमारी का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला और पांच हजार रुपए के साथ सोने के आभूषण गायब मिले। इस पर पुलिस को शिकायत की गई। वहीं पड़ोस में रहने वाले राजेंद्र रिणवा के मकान में भी इसी रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए वारदात को अंजाम दिया।
इस घटना के बाद से रहवासियों में दहशत का माहौल है। रहवासियों का कहना है कि घर में परिवार की मौजूदगी के बाद भी चोरों द्वारा घटना को अंजाम देना असुरक्षा का भाव पैदा कर रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें