शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

शहर के मध्य शुरू हुई पुलिस चौकी, एसपी ने फीता काटकर किया शुभारंभ



शाजापुर। सुरक्षा के लिहाज से शहर के लोगों के बीच पुलिस की मौजूदगी निरंतर बनी रहे इसी उद्देश्य को लेकर स्थानीय सोमवारिया बाजार में सिटी पुलिस चौकी का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान द्वारा शुक्रवार को फीता काटकर किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि पुलिस चौकी के शुरू होने से आसपास के लोगों को किसी भी तरह की शिकायत करने में आसानी होगी। श्री चौहान ने बताया कि उन्होने आमजन की सुविधा के लिए चौकी की शुरूआत कर दी है। वहीं शासन स्तर पर चौकी की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजा जा रहा है, जहां से स्वीकृति मिलने के बाद चौकी पर ही मुकदमे भी कायम किए जाने लगेंगे। उल्लेखनीय है कि शहर से कोतवाली थाना लगभग दो से तीन किलो मीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसे में किसी भी तरह का विवाद होने पर फरियादी को थाने तक पहुंचने में काफी समय लगता है और इस दौरान आरोपी आसानी से फरार हो जाता है। शहरवासियों की इस समस्या को लेकर विगत दिनों एडीजीपी व्ही मधुकुमार के समक्ष पत्रकारों ने शहर के बीच पुलिस चौकी खोले जाने का सुझाव दिया था, जिसे स्वीकारते हुए एडीजीपी ने शीघ्र ही चौकी शुरू किए जाने के निर्देश दिए थे। और इसीके चलते सोमवारिया बाजार के पुराना थाना भवन में चौकी की शुरूआत की गई है।
सात पुलिसकर्मी का होगा स्टॉफ
पुलिस चौकी के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री चौहान कहा कि अपराधों के नियंत्रण में और फरियादी को तुरंत राहत पहुंचाने में चौकी बेहद कारगर साबित होगी। उन्होने बताया कि चौकी में सात पुलिसकर्मियों का स्टॉफ रहेगा, जिसमें क्षेत्र के बीट प्रभारी को चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं लाइन से अन्य पुलिसकर्मी की तैनाती भी की गई है। इस मौके पर एसडीओपी देवेंद्रकुमार यादव, थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें