बुधवार, 9 अगस्त 2017

अपनी ही भूमि पर कब्जा पाने के लिए भटक रहा पीडि़त जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते आरोपी के हौंसले बुलंद



शाजापुर। अपने रिश्तेदार को दया दिखाकर आशियाने की छत देना एक परिवार के लिए नासूर बन गया है और अब उन्हे ही अपने आधीपत्य की भूमि को छुड़ाने के लिए विभागों के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं न्यायालय से स्टे मिलने के बाद भी आरोपी मकान का निर्माण कर रहा है और मामले में मक्सी पुलिस पीडि़त की फरियाद सुनने की बजाय आरोपी के साथ खड़ी नजर आ रही है, जिसको लेकर पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान और कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव को शिकायत की है। फिलहाल अवैधानिक ढंग से कब्जा करने का आरोपी जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते विवाद पर उतारू है। परेशान फरियादी ने बुधवार को फिर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ग्राम झोंकर निवासी सलीम खां पिता कालू खां का आरोप है कि उन्होने अपने रिश्तेदार कमरू पिता नूर को अपना निजी कच्चा मकान इंसानियत के नाते मुफ्त में रहने को दिया था। लेकिन कुछ समय बाद कमरू की नियत खराब हुई और उसने कच्चे मकान को ढहा कर पक्का निर्माण कार्य करना शुरू कर दिया। जब इस बात का विरोध किया तो कमरू और उसकी पत्नी अस्सो बी ने झगड़ा करना शुरू कर दिया, जिसकी एफआईआर मक्सी थाने में दर्ज है। सलीम खां ने बताया कि आरोपी कमरू और उसकी पत्नी द्वारा अवैधानिक ढंग से उसकी भूमि पर नवीन भवन का निर्माण किया जा रहा है। मामले में कोर्ट ने स्टे भी दे दिया है किंतु पुलिस मौके पर पहुंचकर काम को नही रूकवा रही है और इसीके चलते आरोपी ने बेखौफ होकर दो मंजिला मकान का निर्माण कर लिया है। पीडि़त ने बताया कि आरोपी द्वारा विवाद किए जाने की शिकायत मक्सी पुलिस को कई बार की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस मामले में सुनवाई नही कर रही है जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें