शाजापुर। स्थानीय गांधी हॉल में शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शाजापुर, मोहन बड़ोदिया, कालापीपल और शुजालपुर की 14, 17 और 19 वर्षीय बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लेकर प्रदर्शन किया। खेल शिक्षक गोयल ने बताया कि 14, 17 और 19 वर्षीय बालिका प्रतियोगिता में शाजापुर की टीम विजेता रही। जबकि सीनियर बालक में शुजालपुर ने बाजी मारी। गोयल ने बताया कि 14 वर्षीय बालक-बालिका विजेता खिलाड़ी रतलाम में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के लिए जाएंगे। वहीं 17 वर्षीय बालक-बालिका बडऩगर और 19 वर्षीय बालक-बालिका खातेगांव में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी बीसी कटारिया, बीएस कराड़ा, विनय चौधरी, अर्जुन पाटीदार सहित खिलाड़ी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें