आवारा मवेशियों को शहर से बाहर निकालने के लिए नपा करा रही मुनादी

शाजापुर। शहर की सडक़ों पर खुलेआम घूमकर यातायात व्यवस्था बाधित कर लोगों के लिए मुसिबत का सबब बनने वाले आवारा मवेशियों को शहर से बाहर करने के लिए नगरपालिका द्वारा मुनादी कराई जा रही है। साथ ही पशु पालकों को भी चेतावनी दी जा रही है कि वे अपने मवेशियों को आवारा नही छोड़ें नही तो उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि शहर की सडक़ों पर आवारा मवेशियों ने डेरा जमाया हुआ है और इस कारण यातायात व्यवस्था चरमराने के साथ ही आए दिन दुर्घटनाएं भी घटित हो रही हैं। शहर की सडक़ों को इन आवारा मवेशियों की गिरफ्त से आजाद कराने के लिए नगरपालिका द्वारा मुनादी कराई जाकर पशु पालकों को आगाह किया जा रहा है कि वे अपने मवेशियों को अपने घर पर रखें, अन्यथा मवेशियों को शहर से बाहर नगरपालिका द्वारा निकाल दिया जाएगा। हालांकि नगरपालिका की इस मुनादी से फिलहाल पशुपालकों पर कोई असर होता नजर नही आ रहा है और यही कारण है कि चौक-चौराहों पर आवारा मवेशियों का झूंड अब भी दिखाई दे रहा है। उल्लेखनीय है कि शहर में विचरण कर रहे मवेशियों में से अधिकांश मवेशियों को पशु पालकों द्वारा दूध दोहन करने के बाद सडक़ों पर लोगों के लिए परेशानी पैदा करने के लिए छोड़ दिया जाता है और मवेशी दिन और रात के समय सडक़ों पर डेरा जमा कर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं, इसलिए इस बार नगरपालिका ने मुनादी कर पशु पालकों कोचेतावनी जारी की है कि वे अपने मवेशियों को संभालें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें