बुधवार, 27 दिसंबर 2017

जनसुनवाई में 55 आवेदन प्राप्त



शाजापुर। मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में 55 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कलावती ब्यारे एवं सुश्री प्रियंका वर्मा ने की। जन सुनवाई में मुख्य रूप से ज्योतिनगर की भगवतीबाई ने भूमि के नामांतरण होने और राजस्व रिकार्ड में अमल होने के बाद भी रिकार्ड गायब होने की शिकायत की। वहीं पिपल्या नगर के बाबूलाल केवट ने सरपंच सचिव द्वारा कार्यों में अनियमितता करने, फतेहपुर के रामप्रसाद ने निजी भूमि में कुआ नहीं होने पर भी रिकार्ड में कुआं दर्ज होने, रामपुरा गुर्जर के मांगीलाल ने वर्ष 2015 के रबी फसल का बीमा नहीं मिलने, गुलाना की भगवतीबाई ने विभिन्न योजनाओं में सहायता देने, देवली के भरतसिंह ने अन्य व्यक्ति द्वारा उसकी गुमटी हटाने, बंजारी के रामचन्द्र ने उसकी सिहोदा स्थित जमीन की पावती बैंक द्वारा अन्य व्यक्ति को देने, रोसला के हुकुमसिंह ने उप सरपंच एवं जनपद सदस्य के नाम बीपीएल सूची से हटवाने, रोसला के सरपंच गुलाब बाई ने उप सरपंच एवं सचिव द्वारा जानकारी नहीं देने सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायत एवं समस्याओं के आवेदन दिए। इस दौरान जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री नीलम चौहान भी मौजूद थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें