शाजापुर। सभी शासकीय सेवक सुशासन के लिए कार्य करें। प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप पारदर्शी और जवाबदेही सरकार के लिए आम नागरिकों को शासन की योजनाओं एवं सेवाओं का समय पर लाभ प्रदान करना सुनश्चित करें। साथ ही प्रयास करें कि आम जनता को उनके कामों के लिए शिकायत की आवश्यकता न पड़े। यह बात क्षेत्रीय विधायक अरूण भीमावद् ने मंगलवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टे्रट सभाकक्ष में मनाए जा रहे सुशासन दिवस के अवसर पर कही। इस मौके पर कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने सभी शासकीय सेवकों को सुशासन की शपथ दिलाई। सुशासन दिवस पर संबोधित करते हुए विधायक श्री भीमावद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी ने सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की थी। इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा नदी जोड़ो अभियान, प्रधानमंत्री सडक़ योजना, चतुर्भुज सडक़ योजना जैसी लोकप्रिय योजना भी शुरू की थी। नदी जोड़ो अभियान का प्रदेश में क्रियान्वयन कर नर्मदा नदी से क्षिप्रा नदी को लिंक किया गया है। उन्होंने कहा कि सुशासन की पहल में किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी शुरू की गई। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री वायजपेयी के दीर्घ जीवन की कॉमना करते हुए कहा कि श्री वाजपेयी लोकप्रिय जननेता रहे हैं, उन्हें सुनने के लिए लाखों लोग आते थे। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एच.एल. वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा, सहायक संचालक शिक्षा विवेक दुबे, डीपीसी आर.एस. शिप्रे, कार्यपालन यंत्री पीएचई रवि डहरिया भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें