शाजापुर। मनोरंजन के मेले सैर सपाटा में माह के चौथे रविवार को भी लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और इस दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि शहरवासियों को स्वस्थ्य रखने और प्रतिभाओं को तराशने के लिए शहर में जिला प्रशासन द्वारा सैर सपाटे के आयोजन की शुरूआत की गई है, जिसमें हर सप्ताह शहरवासियों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। सैर सपाटे के चौथे रविवार के दौरान भी महूपुरा से धोबी चौराहा तक मनोरंजन का मेला लगाया गया और इस मौके पर शहरवासियों को हेल्थ क्लब सदस्यों द्वारा एरोबिक्स, रस्सी कूद, वेट लिफ्टिंग, साइकिलिंग आदि कराई गई।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें