शाजापुर। महिला सशक्तिकरण विभाग के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के विद्यार्थियों द्वारा गांव-गांव जाकर शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार कर सामाजिक कुरीतियों के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता अभियान की इसी कड़ी में मंगलवार को एक कदम विकास की ओर ग्रुप के छात्रों ने ग्राम कुमारिया खास में जाकर ग्रामीणों से चर्चा की। साथ ही ग्रामीणों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी देते हुए बाल विवाह नही करने की समझाईश दी। इस मौके पर मेंटर अर्जुन मंडलोई, प्रियंका, टीना, ज्योति, अशोक, कमल, रामस्वरूप, दिनेश आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें