बुधवार, 27 दिसंबर 2017

नेहरू स्मृति वन में अनुभूति कैंप आज



शाजापुर। पर्यावरण, वन सुरक्षा और वन्य प्राणियों के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु वन विभाग द्वारा आज बुधवार से स्थानीय नेहरू स्मृति वन में दो दिवसीय अनुभूति कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कैंप में प्रकृति के समीप ले जाकर प्राकृतिक पर्यावरण से संबंधी समस्त जानकारियों की अनुभूति कराई जाएगी और प्रकृति के संरक्षण को लेकर स्थल पर परिचय कराया जाएगा। अनुभूति कैम्प का मुख्य उद्देश्य प्रकृति के प्रति विद्यार्थियों को जागृत करना है, जिसके तहत स्कूली बच्चे स्मृति वन का भ्रमण कर प्रकृति को करीब से जानेंगे। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी वनस्पती पेड़ों के साथ ही वन्यप्राणियों की पहचान भी विद्यार्थियों को कराएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें