बुधवार, 27 दिसंबर 2017

रेरा में पंजीयन नहीं करने वाले कॉलोनी,प्रोजेक्ट अवैध प्रोजेक्ट की श्रेणी में आएंगे

रेरा में  पंजीयन नहीं करने वाले कॉलोनी,प्रोजेक्ट अवैध प्रोजेक्ट की श्रेणी में आएंगे
शाजापुर। रियल स्टेट सेक्टर में व्याप्त असंतुलन को दूर कर इसे व्यवस्थित करने तथा उपभोक्ताओं के हितों की दृष्टि से इसे और पारदर्शी व जिम्मेदार बनाने हेतु 01 मई 2016 से प्रदेश सहित देश में रेरा-एक्ट प्रभावी हो चुका है। इसके अनुसार सभी प्रचलित और नई आवासीय कॉलोनी प्रोजेक्ट का रेरा में पंजीयन कराना बिल्डर्स को अनिवार्य हो गया है। रेरा में पंजीयन नहीं करने वाले कॉलोनी और प्रोजेक्ट अवैध प्रोजेक्ट की श्रेणी में आएंगे। रेरा-एक्ट के लागू होने के बाद किसी भी आवासीय कॉलोनी प्रोजेक्ट की तब तक मार्केटिंग और बुकिंग नही की जा सकती जब तक कि उसका रेरा में पंजीयन ना हो जाए। रेरा एक्ट के अंतर्गत आवंटियों के साथ जो भी अनुबंध ठेकेदार, बिल्डर्स/प्रमोटर्स करेंगे, उसका पालन उन्हें करना होगा। साथ ही अपने निर्माण कार्य की 05 वर्ष की गारंटी भी लेनी होगी। उन्हें समय पर आवंटितों को डिलीवरी देनी होगी। विज्ञापन ओर ब्रोशर में जो-जो दावे किए जाएंगे, उनकी पूर्ति बिल्डर्स को करनी होगी। प्रावधान का पालन नहीं करने पर आवंटी उनसे ब्याज सहित भुगतान तथा मुआवजा प्राप्त कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश रेरा-एक्ट के क्रियान्वयन में देश में अग्रणी रहा है, जहां रियल एस्टेट रेगुलेरेटी अथॉरिटी (रेरा प्राधिकरण) का गठन, रेरा के नियमों का प्रकाशन तथा रेरा की वेब आधारित ऑनलाइन सिस्टम सर्व-प्रथम लागू किया गया। प्राधिकरण में विभिन्न जिलों से बिल्डर्स/संप्रवर्तक के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की त्वरित सुनवाई की जाकर उनका निराकरण किया जाता है, कोई भी आवंटी ,घर बैठे, रेरा-प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। जिले में जिन प्रोजेक्ट्स का पंजीयन हुआ है, उनमें भवानी मात न्यू सिटी शुजालपुर, छोरिया टाउनशिप शुजालपुर, सिद्धार्थ नगर शाजापुर, ईशान इंडस्ट्रियल ऐरिया शाजापुर एवं कंचन विहार शाजापुर शामिल हैं। 
०००००००००००००००००००
भारोत्तलन में परीक्षित को आठवां स्थान
शाजापुर। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, पंजाब में 20 से 23 दिसंबर तक अंर्तविश्वविद्यालयीन अखिल भारतीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाजापुर के परीक्षित पांडे (बीए प्रथम वर्ष) ने विक्रम विश्वविद्यालय दल का प्रतिनिधित्व करते हुए 8वां स्थान प्राप्त किया। परीक्षित ने 180 किग्रा वजन उठाया। छात्र की उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीके शर्मा एवं क्रीड़ा अधिकारी केके तिवारी सहित स्टाफ सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।
००००००००००००००००००
चोरी की नीयत से टावर रूम में घुसे दो युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत
शाजापुर। चोरी की नीयत से मोबाइल टावर रूम में घुसे दो युवकों के खिलाफ चौकीदार ने कोतवाली पुलिस में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। ग्राम सिंगारचोरी निवासी मनोहर गुर्जर पिता गोकुल गुर्जर ने कोतवाली शाजापुर में आवेदन देकर बताया कि वह लाहोरी स्थित मोबाइल कंपनी के टावर पर चौकीदारी काम करता है, जब वह अपने घर से खाना खाकर मंगलवार दोपहर को टॉवर पर लौटा तो देखा कि टावर रूम का ताला तोडक़र दो युवक चोरी की नीयत से अंदर घुसे हुए हैं। इस पर उसने युवकों को अंदर रोक कर डायल 100 को सूचना दी। आवेदन में दोनों युवकों के खिलाफ नामजद शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें