शाजापुर। राज्य बीमारी सहायता निधि योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन गुरुवार को स्थानीय ट्रामा सेन्टर परिसर में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अशोक कविश्वर, दिनेश शर्मा, नपा उपाध्यक्ष मनोहर विश्वकर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष शीतल भावसार मंचासीन थे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर की शुरूआत की। इसके उपरान्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.एल.सोढ़ी द्वारा सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया एवं स्वास्थ्य शिविर के संबंध में विस्तार से बताया। डॉ. सोढ़ी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में राज्य बीमारी सहायता निधि अन्तर्गत चिन्हित 21 बीमारीयों के मरीजों जिसमें कैंसर, हृदय शल्य क्रिया, ब्रेन सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, पेसमेकर, गुर्दा प्रत्यारोपण जैसी गंभीर बीमारीयों के मरीजों को लाभ दिया गया। वहीं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिन्हित 09 बीमारीयों जिसमें न्यूरल ट्यूब विकृती, डाउन्स सिन्ड्रोम, कटे-फटे होट एवं तालू, क्लब फुट, जन्मजात मोतियांबिन्द, जन्मजात बहरापन, जन्मजात हृदयरोग आदि बीमारीयों के 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को सहायता प्रदान की गई। अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि गंभीर बीमारीयों से पीडि़त मरीजों का स्थानीय स्तर पर ईलाज हेतु समाधान किया जा सके और मरीजों को अपने ईलाज के लिए परेशान न होना पड़े। डॉ. सोढ़ी ने बताया कि शिविर में कुल 521 गंभीर बीमारीयों के चिन्हित मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें राज्य बिमारी सहायता निधि अंतर्गत 93 मरीजों का परीक्षण किया गया एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 428 चिन्हित मरीजों का परीक्षण किया गया साथ ही तुरंत कार्रवाई करते हुए बीमारी अनुसार सहायता के लाभ हेतु स्टीमेट तैयार कर प्रदाय किए गए। डॉ. सोढ़ी ने बताया कि राज्य बिमारी सहायता अंतर्गत 19 मरीजों के ईलाज हेतु स्टीमेट तैयार किए गए एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 79 मरीजों के स्टीमेट तैयार किए गए और शेष चिन्हित मरीजों को शीघ्र ही प्रकरण तैयार कर लाभ दिया जाएगा। शिविर में संभाग स्तर से क्षेत्रीय संयुक्त संचालक उज्जैन डॉ. वास्कले, सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ भोपाल, दिव्य एडवान्स हास्पिटल भोपाल, ग्रेटर कैलाश हास्पिटल इन्दौर, भंडारी हास्पिटल इन्दौर, अरबिन्दों हास्पिटल इन्दौर, चोईथराम हास्पिटल इन्दौर, मेदान्ता हास्पिटल इन्दौर, लाहोटी हास्पिटल भोपाल, शाजापुर डॉ.एस.डी.जायसवाल, डॉ. ए.आर.हावडिय़ा, डॉ. प्रकाश पण्डित सहित जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सक व चिकित्सा विशेषज्ञ पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित था।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें