गुरुवार, 18 जनवरी 2018

एकात्म यात्रा मुख्यमंत्री की सराहनीय पहल-सोमगिरी महाराज जिले में एकात्म यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत



शाजापुर। जगतगुरू आदि शंकराचार्य की प्रतिमा निर्माण के लिए धातु संग्रहण एवं जनजागरण हेतु निकाली जा रही एकात्म यात्रा का गुरुवार को शाजापुर जिले के सीमावर्ती ग्राम माल्याहेड़ी में सुबह 11 बजे प्रवेश हुआ। यात्रा के प्रवेश पर विधायक अरूण भीमावद ने कलश प्राप्त किया। एकात्म यात्रा के ध्वज को धारण किए हुए विधायक सुसनेर मुरलीधर पाटीदार एवं कलश धारण किये हुए विधायक भीमावद् आगे-आगे चल रहे थेे। यात्रा में नरेन्द्रसिंह बैस, शिवनारायण पाटीदार, रमेशचंद्र पाटीदार भी शामिल थे। एकात्म यात्रा के गांव में प्रवेश करने पर कतारबद्ध ग्रामीणों एवं महिलाओं ने उत्साह पूर्वक पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। जिला प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी उमरावसिंह मरावी ने यात्रा की अगवानी की। माल्याहेड़ी में यात्रा के स्वागत के लिए स्वागत द्वार एवं मंच बनाया गया था। यहां आदि शंकराचार्य का स्वरूप धारण कर बच्चे भी मौजूद थे। एकात्म यात्रा के स्वागत के लिए आसपास के ग्रामों से महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली। 
एकात्म यात्रा मोहना जोड़, मांगलिया होते हुए मो. बड़ोदिया पहुंची जहां पर भी ग्रामीणों ने उत्साह के साथ एकात्म यात्रा का स्वागत किया। मो.बड़ोदिया में भी विधायक भीमावद ने कलश सिर पर रखकर एवं विधायक सुसनेर पाटीदार ने ध्वज धारण कर ग्राम के मुख्य मार्ग से भ्रमण किया। एकात्म यात्रा के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित किया गया, यहां कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। एकात्म यात्रा में आए संत समित सोमगिरी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा जगदगुरू आदि शंकराचार्य के कार्यों को जनजन तक पहुंचाने के लिए एवं प्रतिमा निर्माण के लिए धातु संकलन हेतु निकाली जा रही एकात्म यात्रा सराहनीय कदम है। इस अवसर पर उन्होंने आदि शंकराचार्यजी के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला। यात्रा में संत अध्यात्मानंद, भूमानंद सरस्वती, स्वामी नर्मदानंद, स्वामी रघुनाथदास महाराज, गिरीराज मण्डलोई मौजूद थे। जन संवाद एवं भोजन उपरांत यात्रा डंगीचा, दुधाना, जलोदा, पनवाड़ी, अभयपुर, सुनेरा होते हुए शाजापुर पहुंची। 








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें