शनिवार, 10 मार्च 2018

मानव अधिकारी सुरक्षा संगठन ने किया सम्मान




शाजापुर। स्थानीय एबी रोड स्थित एक निजी होटल में केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली महिला मातृशक्ति एवं अधिकारी, कर्मचारी और अपनी कलम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने वाले वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर श्रीमती मीनाक्षीसिंह मंचासीन थीं। वहीं विशेष अतिथि एसडीएम उमरावसिंह मरावी, जिला जेल अधीक्षक शाजापुर श्री गौतम, डॉ एनके कनेरिया, धीरेंद्रसिंह जादौन, श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष मनोज जैन, शशिरेखा राजालु रहे। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजकरण चौहान द्वारा अतिथियों एवं महिलाओं, पत्रकारों और अधिकारियों का प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर आरके मालिया, रमेश सौराष्ट्रीय, गोरधन जाटव, कप्तानसिंह पंवार, शिवराज परमार, अमीन लाला, शादाब टार्जन, वाहिद अब्बास, जुनेद कुरैशी, आजम अंसारी, राजेंद्र सौराष्ट्रीय, दुलेसिंह भोल, अनीता महाराष्ट्र, नर्गिस अली अमरावती, महेश दांगी सहित बड़ी संख्या में महिला और पत्रकार मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें