शुक्रवार, 22 मार्च 2024
सर्र्व मुस्लिम समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन 30 को
शाजापुर। सर्व मुस्लिम समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन आगामी 30 अप्रैल को शाजापुर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के अध्यक्ष शफीक खान ने बताया कि समाज के ऐसे युवक-युवती जो विवाह योग्य हो गए हैं, उनके लिए बेहतर रिश्ता तलाशने के उद्देश्य से शाजापुर में पहली पर परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। परिचय सम्मेलन के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गर्ई है जिसकी अंतिम तिथि 25 अप्र्रैल है। सम्मेलन में पंजीकृत सदस्यों को बुकलेट उपलब्ध करार्ई जाएगी जिसमें युवक-युवती के फोटो सहित संपर्क नंबर दर्ज रहेंगे, जिसके माध्यम से समाजजन आपस में चर्र्चा कर एक-दूसरे से मुलाकात करने अपने बच्चों का रिश्ता तय कर सकेंगे। सम्मेलन में विधवा, तलाकशुदा लोगों का भी पंजीयन किया जा रहा है, ताकि उन्हे भी रिश्तों के लिए यहां-वहां भटकना न पड़े। शफीक खान, अमजद खान, सलमान खान ने समाजजनों से अपील की है कि वे अपने शादी योग्य बेटे और बेटियों का पंजीयन कराएं, ताकि बेहतर रिश्ता तलाशने में आसानी हो। पंजीयन की ऑनलार्ईन सुविधा भी रहेगी, अधिक जानकारी के लिए अध्यक्ष के मोबाईल नंबर 99260-23940 पर संपर्क किया जा सकता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें