गुरुवार, 14 मार्च 2024

गेहूं उपार्जन के लिए कलेक्टर ने 70 केन्द्र किए निर्धारित

शाजापुर। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में कलेक्टर ऋजु बाफना द्वारा जिले में 70 उपार्जन केन्द्र निर्धारित कर प्राथमिक कृषि साख सहकारी, विपणन सहकारी संस्थाओं एवं जिला थोक उपभोक्ता भण्डार को गेहूं उपार्जन का कार्य सौंपा गया है, जिसके अनुसार तहसील अवंतिपुर बड़ोदिया में प्राथमिक सहकारी संस्था अवंतिपुर बड़ोदिया एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित अरनियाखुर्द को केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह तहसील कालापीपल क्षेत्र के लिए सहकारी विपणन संस्था कालापीपल, प्राथमिक सहकारी संस्था कालापीपल, प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था मर्यादित रोलाखेड़ी,  प्राथमिक सहकारी संस्था अरनियाकलां, प्राथमिक सहकारी संस्था खरदोनकलां, प्राथमिक सहकारी संस्था नांदनी,  प्राथमिक सहकारी संस्था खोकराकलां, प्राथमिक सहकारी संस्था बेहरावल, प्राथमिक सहकारी संस्था रनायल, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पोचानेर, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बैरछदातार, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित लसुलडिय़ामलक, प्राथमिक सहकारी संस्था ढाबलाधीर, प्राथमिक सहकारी संस्था भैंसायागढ़ा, प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था मर्यादित पिपलिया नगर, प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था मर्यादित खजूरी अलहदाद तथा प्राथमिक सहकारी संस्था कालापीपल को उपार्जन का कार्य सौंपा है। तहसील गुलाना क्षेत्र के लिए प्राथमिक सहकारी संस्था गुलाना,  प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मंगलाज, प्राथमिक सहकारी संस्था सलसलाई, प्राथमिक सहकारी संस्था तिंगजपुर मदाना, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था किलोदा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित बोलाई, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित केवड़ाखेड़ी, प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था मर्यादित दास्ताखेड़ी, प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था मर्यादित कैथलाय, प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था भंैसरोद, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित कम्ल्याखेड़ी एवं प्राथमिक सहकारी संस्था नौलाया को उपार्जन का कार्य सौंपा है। पोलायकलां तहसील क्षेत्र में प्राथमिक सहकारी संस्था पोलायकलां, प्राथमिक सहकारी संस्था खाटसूर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित मकोड़ी, प्राथमिक सहकारी संस्था पोलायखुर्द, प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था मर्यादित हड़लायकलां, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सुन्दरसी को उपार्जन का कार्य सौंपा है। मोमन बड़ोदिया तहसील क्षेत्र में प्राथमिक सहकारी संस्था चौमा, प्राथमिक सहकारी संस्था करजु मोमन बड़ोदिया, प्राथमिक सहकारी संस्था मोहना मोमन बड़ोदिया, प्राथमिक सहकारी संस्था बिजाना मो. बड़ोदिया, विपणन सहकारी संस्था मो. बड़ोदिया, प्राथमिक सहकारी संस्था दुपाड़ा, प्राथमिक सहकारी संस्था दुधाना, प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था मर्यादित धीनका मण्डोदा एवं प्राथमिक साख सहकारी संस्था मर्यादित देहरीपाल को उपार्जन का कार्य सौंपा है। शाजापुर तहसील क्षेत्र में विपणन सहकारी संस्था शाजापुर, प्राथमिक सहकारी संस्था दिल्लोद शाजापुर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था खेरखेड़ी सतगांव, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कांजा, प्राथमिक सहकारी संस्था मक्सी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था झोंकर, प्राथमिक सहकारी संस्था पतोली, प्राथमिक सहकारी संस्था बेरछा, प्राथमिक सहकारी संस्था मोरटा, विपणन सहकारी संस्था शाजापुर उप शाखा मक्सी,  प्राथमिक सहकारी संस्था रंथभवर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था हीरपुरटेका, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बिरगोद, प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था धाराखेड़ी एवं जिला थोक उपभोक्ता भण्डार शाजापुर को उपार्जन का कार्य सौंपा है। शुजालपुर तहसील क्षेत्र में प्राथमिक सहकारी संस्था कड़वाला, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति शुजालपुर, प्राथमिक सहकारी संस्था जामनेर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मोहम्मदखेड़ा, प्राथमिक सहकारी संस्था मनसाया मेहरख़ेडी, प्राथमिक सहकारी संस्था अकोदिया, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था उचोद, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित अमलाय, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था उगली एवं विपणन सहकारी संस्था शुजालपुर को उपार्जन का कार्य सौंपा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें