गुरुवार, 14 मार्च 2024

आठ साल के नूर ने रखा पहला रोजा

शाजापुर। माहे रमजान में मुस्लिम समाज के द्वारा कुरआन की तिलावत कर रोजे नमाज पढक़र इबादत की जा रही है। इसी कड़ी में बच्चे भी पीछे नही हैं जो बड़ों के साथ रोजे रखकर इबादत कर रहे हैं। रमजान माह की धार्मिक बेला में शाजापुर के महूपुरा निवासी आदिल खान के 8 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नूर पठान ने बुधवार को पहला रोजा रखकर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। इसीके साथ नूर ने कुरआन पढक़र खुदा की इबादत की। बेटे के इस जज्बे पर खान परिवार ने रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर हाशिम खान, शादाब खान, सरफराज खान, अमजद खान, सलमान खान, फतेह  खान, जमाल खान, मोहम्मद बुरहान, मोहम्मद हसनैन, नौमान सहित परिवारजन मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें