शाजापुर। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी शाजापुर पहुंचे और रोड शो के बाद नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सारंगपुर से होते हुए मंगलवार को अपने काफिले के साथ राहुल गांधी ने शाजापुर में प्रवेश किया। गांधी का धोबी चौराहा से रोड शो शुरू हुआ। इस दौरान टंकी चौराहा पर नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि देश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है और सरकार युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की बजाय धर्म, जात-पात के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि पहले भारत की सरकारी कंपनियां राईफल बनातीं थी जिसके लिए देश के युवाओं को नौकरी देकर उनका भविष्य सुरक्षित किया जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी कंपनियों को बेच दिया और अब अडाणी की कंपनी काम करती है, इस तरह मोदी ने देश के युवाओं के रोजगार का रास्ता बंद कर दिया। युवा देश रक्षा के लिए सेना में भर्ती होते थे और सेना उन्हे सुरक्षित भविष्य की गारंटी देती थी, लेकिन मोदी सरकार ने यहां भी युवाओं के साथ धोखा किया और अग्नीवीर जैसी योजना लागू कर दी।
राहुल गांधी ने कहा कि योजना के तहत मोदी जी का कहना है कि सेना में चार लोगों को भर्ती करेंगे जिनमें से तीन को निकाल देंगे और यह तीन एसटी, एससी और ओबीसी के लोग होंगे। गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आते ही हम किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे। उन्होने कहा कि देश में ओबीसी, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग के करीब 90 प्रतिशत लोग हैं, लेकिन देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में एक भी ओबीसी, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा, ये सामाजिक अन्याय है जो देश की लगभग हर संस्था में हो रहा है। उन्होने कहा कि गरीबों के बच्चे कई साल मेहनत कर पढ़ाई करते हैं, लेकिन जैसे ही परीक्षा केंद्र में पेपर देने जाते हैं तो वहां अमीरों के बच्चों के पास मोबाइल में पहले से ही पेपर आ जाता है, परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है, यानी आज गरीबों के बच्चों के लिए सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। उन्होने कहा कि हम चाहते हैं देश में जातिगत जनगणना हो। गांधी ने कहा कि यदि गरीब, किसान बैंक से लोन लेकर चुका नही सके तो उसे जेल में बंद कर दिया जाता है, जबकि अडाणी जैसे कारोबारी हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेकर उसे नही चुकाएं तो सरकार उनका कर्ज माफ करने में भी कोई संकोच नही करती है। उन्होने नीरज मोदी, माल्या जैसे कई भगोड़े कारोबारियों का भी जिक्र किया। उन्होने कहा कि जो लोग अंग्रेजों की गुलामी करते थे आज वे स्वयं को राष्ट्रभक्त कहते हैं। उन्होने कहा कि देश की जनता को भ्रमित कर उनके अधिकारों का हनन कर अन्याय करने वाली सरकार को उखाडऩे के लिए जनता को जागरूक होना होगा।
जय श्रीराम बोलें और भूखे मर जाएं
सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि चीन के युवा मोबाइल बनाकर रुपया कमा रहे हैं और उसी मोबाइल पर भारत देश में बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवा घंटों रील देखकर टाईम पास कर रहे हैं। उन्होने कहा कि मोदी जी युवाओं को रोजगार नही देना चाहते, मोदी जी चाहते हैं कि देश के युवा मोबाइल पर रील देखें, जय श्रीराम बोलें और भूखे मर जाएं। इसके बाद गांधी उज्जैन लिए रवाना हो गए जिनका जगह-जगह स्वागत-सत्कार किया गया।
भाजपार्ईयों ने थमा दिए आलू
टंकी चौराहा से नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी उज्जैन के लिए रवाना हुए, इस दौरान हाईवे पर खड़े भाजपाईयों ने मोदी, मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर मोहब्बत की दुकान के चलते राहुल गांधी ने अपना वाहन रूकवाया और वे भाजपाईयों के पास जा पहुंचे, जिस पर भाजपाईयों ने जय श्रीराम के नारे लगाए और गांधी के हाथों में आलू थमा दिया। इस राहुल मुस्कराए और थैंक्यू बोलकर फ्लाईंग किस देते हुए अपने काफिले के साथ गंतव्य के लिए निकल पड़े। इस दौरान उनके साथ जीतू पटवारी भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें