शुक्रवार, 8 मार्च 2024
जिला जेल में मानसिक रोग स्वास्थ्य शिविर आयोजित
शाजापुर। जिला जेल में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बंदियों के लिए एक दिवसीय नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जेल के बंदियों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित बीमारी और जीवन में होने वाले तनाव, तनाव के प्रकार और तनाव को कम करने के उपाय के बारे में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ अरूण पाटीदार के द्वारा बताया गया। शिविर में बंदियों से बात कर उनका मनो चिकित्सकीय टीम ने काउंसिलिंग की। इस मौके पर मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ पाटीदार ने बताया कि मामूली बात को लेकर तनाव में आना किसी समस्या का समाधान नहीं होता। अपनों से बात करने पर हर समस्तृषु का समाधान हो जाता है। बंदी एवं पुलिसकर्मी में दिमागी बीमारी का लक्षण दिखते ही उचित इलाज कराएं। जिला अस्पताल में मन कक्ष संचालित हो रहा है, जहां मानसिक रोग को लेकर काउंसिलिंग कराकर उचित इलाज कराएं। मन में किसी तरह का बेहम पालना दिबागी बीमारी का लक्षण होता है। इस मौके पर आरएमओ डॉ सचिन नायक, डॉ गोविंद पाटीदार सहित जेल अधीक्षक एवं बंदी मौजूद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें