शुक्रवार, 8 मार्च 2024

खंतियों के बाद अब सीवरेज लाइन के लीकेज चैंबर बन रहे मुसीबत

शाजापुर। लाइन डालने के नाम पर बारबार खोदी गई खंतियों के बाद अब सीवरेज के लिए बनाए गए चैंबर लीकेज होकर शहरवासियों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। चैंबरों के लीकेज होने से कई स्थानों पर विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। उल्लेखनीय है कि मलजल योजना के तहत शहर के गली-मोहल्लों में खोदी गई खंतियां कई सालों तक शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं। वहीं अब जबकि खंतियों की खुदाई का सिलसिला थमा और लोगों को सुविधा के लिए कनेक्शन देकर चैंबर बनाए गए तो यही चैंबर सडक़ों पर गंदा पानी फैलाकर राहगीरों के लिए असुविधा की वजह बन गए हैं। कंपनी द्वारा आकार में छोटे बनाए गए चैंबर शहर के सभी इलाकों में प्रतिदिन लीकेज होकर परेशानी खड़ी कर रहे हैं। त्यौहारी दौर है ऐसे में सडक़ों पर गंदगी फैलने से लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को सपरीपुरा मार्ग पर चैंबर लीकेज होने से लोगों को परेशान होना पड़ा। लोगों का कहना है कि चैंबर के लीकेज होने की समस्या का स्थायी समाधान कराया जाए, क्योंकि इसकी वजह से आपस में विवाद की स्थिति बन रही है। रहवासियों ने बताया कि उन्होने मामले में नगरपालिका से कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें