गुरुवार, 7 मार्च 2024
सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में किसान संघ ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर दिया धरना
शाजापुर। भारतीय किसान संघ के द्वारा प्रदेश स्तरीय आह्वान पर सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। गुरुवार को कृषि उपज मंडी से किसान संघ द्वारा वाहन रैली निकाली गई। रैली हार्ईवे से होते हुए लालघाटी पहुंची जहां कलेक्टर कार्यालय के बाहर किसानों ने धरना प्रदर्र्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम मांगों को लेकर जिला पंचायत सीईओ संतोष टेगौर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि विधानसभा में आपकी पार्टी के घोषणा पत्र में वादा किया गया था कि प्रदेश के किसने का गेहूं का मूल्य 2700 रुपये प्रति क्विंटल एवं धान का मूल्य 3100 प्रति क्विंटल दिया जाएगा, लेकिन इस वादे को सरकार बनने के बाद पूरा नही किया गया, जल्द ही किसानों से किए वादे को पूरा किया जाए, शाजापुर जिले में खेतों तक पहुंचने वाले बिजली तार कई वर्षों पुराने हैं जिनके टूटकर गिरने से खड़ी फसल जल जाती हैं, उक्त पुराने तारों को बदला जाए, किसानों के खेतों में खड़ी फसल को हिरण, रोजड़ा, बंदर, सूअर के द्वारा नष्ट किया जा रहा है, ऐसे में वन्यप्राणियों को पकडक़र अभ्यारण में पहुंचाया जाए, तथा किसानों को फसल में हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए, सरकार द्वारा खेत सडक़ योजना को प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी जिसे तुरंत लागू की जाए, नर्मदा लिंक परियोजना से जो गांव वंचित हो गए हैं उनको भी योजना में जोड़ा जाए, कृषि पंप अनुदान योजना डीपी तुरंत लागू की जाए, फसल की गिरदावरी अपग्रेडेशन फरवरी अंत तक हुआ है, जबकि फसल की बुवाई अक्टूबर नवंबर में होती है किंतु बैंक बीमा प्रीमियम अपनी मर्जी से अन्य फसलों की भेज दी जाती है, जिससे क्लेम के दौरान विसंगतियां होती हैं, इसलिए 24 मार्च के बाद वापस पुन: पोर्टल खोलकर गिरदावरी फसल अनुसार बीमा कंपनी को बैंक प्रीमियम जमा करवाएं ताकि किसानों को नुकसान होने से बचाया जा सके, 27 फरवरी 2024 को संपूर्ण जिले में अतिवृष्टि-ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति हुई है, जिसका असर उत्पादन पर पड़ा है, तुरंत किसानों को राहत राशि प्रदान करें एवं बीमा कंपनियों से बीमा दिलवाया जाए। ज्ञापन देते समय प्रांताध्यक्ष रामप्रसाद, जिलाध्यक्ष घनश्याम पाटीदार, जिला मंत्री सवाईसिंह सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष राज बहादुर गुर्जर, जिला कोषाध्यक्ष सोहनसिंह सिसोदिया, अनिल पाटीदार, राधेश्याम धनगर, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार, ललित, भारत नाहर, सत्यनारायण पाटीदार, चंदरसिंह राजपूत, राधेश्याम मीणा, भागीरथसिंह तोमर, हंसराज उपलावदिया, ज्ञानसिंह गुर्जर, राजेंद्र राजपूत, संजय त्रिवेदी, बलराम चंद्रवंशी, कमलसिंह कराड़ा सहित किसान मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें