गुरुवार, 7 मार्च 2024

शिवरात्रि पर आज होगा महादेव का विवाह, रोशनी से जगमग हुए शिवालयशिव बारात में झूमे श्रद्धालु, मंदिरों में दिनभर चलते रहे भजन-कीर्तन

शाजापुर। महा शिवरात्रि पर भोले बाबा के विवाह को लेकर शिवालयों में तैयारियां चल रही हैं और बाबा को उबटन लगाने के साथ ही अन्य रस्में निभाई जा रही हैं। शहर के महूपुरा चीलर नदी किनारे स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में शिवरात्रि पर महादेव संग मां आदि शक्ति का धूमधाम से विवाह रचाया जाएगा, जिसको लेकर गुरुवार को मंडप एवं माता पूजन की रस्म निभाई गई और इसीके साथ विवाह की अन्य रस्मों के करने का भी श्रीगणेश हो गया। शाम करीब 5 बजे मंदिर से भोलेनाथ की बारात निकली जिसमें झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। उल्लेखनीय है कि आज शुक्रवार को महा शिवरात्रि है और इसीके चलते शहर के सभी शिवालयों में आकर्षक साज-सज्जा भक्तों द्वारा की जा चुकी है। इसी कड़ी में शहर के ओंकारेश्वर मंदिर में शिव विवाह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भक्त घराती और बराती के रूप में शामिल होकर धर्म लाभ लेंगे। मंदिर पुजारी ओमप्रकाश गोस्वामी ने बताया कि महा शिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ेगा और इस दिन देररात तक मंदिर में दर्शन पूजन के लिए लोगों का तांता लगा रहेगा। शिवरात्रि को लेकर भक्तों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। महिलाएं भजन-कीर्तन हल्दी खेल रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें