सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

शाजापुर अखिल भारतीय बलाई महासभा का 11वां राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

शाजापुर। अखिल भारतीय बलाई महासभा का 11वां राष्ट्रीय अधिवेशन दुपाड़ा रोड स्थित निजी गार्डन में किया गया। अखिल भारतीय बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल बाछेर के आतिथ्य में संपन्न हुए अधिवेशन में राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न प्रदेश के समाजसेवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का सम्मान किया गया। इसके बाद समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया,  जिनमें परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी, मेधावी छात्र-छात्राएं, उन्नत शील कृषक, सेवा निवृत्त अधिकारी-कर्मचारी, विचारक चिंतक समाजसेवी, राजनैतिक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। मीडिया प्रभारी दिलीप सौराष्ट्रीय ने बताया कि समाज में चली आ रही कुरीतियों को दूर करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम सौराष्ट्रीय ने की। संचालन भंवरलाल सौराष्ट्रीय ने किया। इस अवसर पर राधा किशन मालवीय, रंजना वर्मा, संतोष सांवले, राजेश सौराष्ट्रीय, दिनेश सिंदल, राजेश गोयल, हरीश चौहान, बद्रीलाल सौराष्ट्रीय, लक्ष्मीचंद्र सौराष्ट्रीय, आर परमार सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें