बुधवार, 9 जुलाई 2025

करंट लगने से भैंसे की मौत, बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप

शाजापुर। करंट लगने से भैंस की मौत हो गई। किसान ने मामले में बिजली कंपनी के जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्राम पिपलिया गोपाल निवासी रामकृष्ण पाटीदार ने बताया कि खेत के पास बिजली का हाई वोल्टेज तार टूटकर जमीन पर गिर गया था, तभी भैंसा चरते-चरते तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी तत्काल बिजली कंपनी को दी गई, लेकिन लाइनमैन मौके पर आकर बिना कुछ कार्रवाई के लौट गया। इसके बाद अगले दिन बुधवार को बिजली विभाग के अधिकारी पवन पाटीदार गांव पहुंचे और पंचनामा तैयार किया। किसान ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि यदि समय पर तार को हटाया जाता तो भैंसे की जान बचाई जा सकती थी। किसान ने मुआवजे की मांग की है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें