बुधवार, 9 जुलाई 2025
मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेगौर ने विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन
शाजापुर। शासकीय पंडित रवि शंकर शुक्ल उ.मा.वि अरन्याकलां में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष टेगौर द्वारा कक्षा 12वीं के विज्ञान एवं गणित संकाय के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान उन्होने छात्र-छात्राएं अध्ययन कैसे करें, छात्र जीवन में अनुशासन, दैनिक दीनचर्या के महत्व के बारे में चर्चा करते हुए जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें आदि विषयों पर मार्गदर्शन दिया। साथ ही शासकीय सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामनेर में कक्षा 12वीं के कृषि एवं कला संकाय के छात्र-छात्राओं को कृषि संकाय में सरकारी और निजी क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के करियर जैसे कि कृषि वैज्ञानिक, फार्म मैनेजर, कृषि सलाहकार, बागवानी विशेषज्ञ, और कृषि व्यवसाय प्रबंधक, आधुनिक कृषि तकनीकों और टिकाऊ खेती के तरीकों, कृषि संकाय छात्रों को अपना खुद का कृषि व्यवसाय शुरू करने के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए अध्ययन कैसे करें, छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व, दैनिक दीनचर्या के महत्व के बारे में चर्चा कर अपने जीवन में सफल कैसे हों आदि विषयों पर मार्गदर्शन दिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें