बुधवार, 30 जुलाई 2025
त्यौहारों एवं जिले की कानून व्यवस्था के दृष्टिगत शांति, समन्वय एवं सतर्कता को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक
शाजापुर। पुलिस कंट्रोल रूम शाजापुर में पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय द्वारा मंगलवार को सूचना संकलन शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक ली गई। यह बैठक आगामी त्यौहारों, सावन माह के आयोजन एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। बैठक में निर्देश दिए गए कि अनुभाग, थाना क्षेत्र अंतर्गत संबंधित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के समन्वय से विभिन्न समुदायों के वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता में शांति समिति की बैठक आयोजित की जाए, जिससे सामाजिक समरसता एवं आपसी सौहार्द को बल मिले। यदि किसी प्रकार का साम्प्रदायिक जुलूस या चल समारोह आयोजित किया जाना हो, तो आयोजक का नाम, मोबाइल नंबर, मार्ग विवरण आदि की जानकारी पूर्व में सुनिश्चित की जाए। गंभीर सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। फेसबुक, व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले संदेश या पोस्ट पर विशेष निगरानी रखी जाए। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाए। बैठक में बताया कि जिले में धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता प्रभावशील है। इसके अंतर्गत किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर निगाह रखी जाए एवं आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाए। कावड़ यात्रा एवं शिव पालकियों के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह, अव्यवस्था, साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पहले से ही सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें