बुधवार, 30 जुलाई 2025

भक्तिभाव सहित मनाया भगवान नेमिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सवपवित्र तीर्थों से आई सामग्री से हुआ परमात्मा का अभिषेक

शाजापुर। भगवान श्री नेमिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव मंगलवार को नगर में उत्साहपूर्वक भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस दौरान ओसवाल सेरी स्थित चौबीस जिनालय धाम पर परमात्मा की प्रतिमा का स्वर्ण जलाभिषेक लाभार्थी मांडलिक परिवार और समाजजनों द्वारा किया गया। साथ ही प्रभु भक्ति भी की गई। श्रावण सुदी पंचमी पर बाईसवें जैन तीर्थंकर भगवान श्री नेमिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव सम्पूर्ण देशभर में भक्तिभाव से मनाया गया। इस मौके पर जैनाचार्य हेमवल्लभ सुरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणानुसार श्री नेमीनाथ भगवान के समस्त देरासरों में एक साथ अभिषेक के आयोजन सम्पन्न हुए। इसी कड़ी में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी रहे स्व. मोतीलालएवं स्व. अभयकुंवरबाई मांडलिक की पुण्य स्मृति, स्व. महेन्द्रकुमार मांडलिक की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में उनके आत्म श्रैयार्थ प्रतीक मांडलिक परिवार द्वारा लाभार्थी के रूप में आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत शाजापुर नगर के चौबीस जिनालय धाम में विराजित भगवान नेमिनाथ की मनोहारी नयनाभिराम प्रतिमा का भक्तिभाव से स्वर्ण जलाभिषेक किया गया। इसके पश्चात परमात्मा की स्नात्र पूजा तथा प्रभु भक्ति भी की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
विभिन्न पवित्र तीर्थों से आई सामग्री से हुआ अभिषेक
आयोजन के लाभार्थी प्रतीक मांडलिक ने बताया कि जन्म कल्याणक महोत्सव की विशेषता यह रही कि इस दौरान परमात्मा का अभिषेक पालीताणा गुजरात स्थित पवित्र शत्रुंजय नदी व गजपद कुंड के स्वर्ण जल, शाश्वत श्रीगिरनारजी तीर्थ से आए वासक्षेप व केसर तथा 2300 वर्ष प्राचीन श्री सेमलियाजी महातीर्थ के पवित्र सुगंधित गुलाब जल से किया गया।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें