मंगलवार, 12 अगस्त 2025
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जश्ने आजादी को लेकर तिरंगा यात्रा की मीटिंग संपन्न
शाजापुर आज मस्जिद बैतूल हम्द में अंजुमन कमेटी शाजापुर की ज़िला प्रशासन द्वारा आयोजित जश्ने आज़ादी को लेकर तिरंगा यात्रा 14 अगस्त को नगर के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली जायेगी l को लेकर एक मुस्लिम समाज के गण मान्य नागरिकों की मीटिंग आयोजित हुई मीटिंग को काजी अहसान उल्लाह साहब एडवोकेट जमीयत उलमा ए हिन्द के सदर मौलाना अफजल साहब अंजुमन कमेटी सदर हाजी नईम कुरैशी ने भी संबोधित किया और समाज जनों से आह्वान किया की सभी लोग 14 अगस्त को सुबह 830 पर गांधी हॉल पर उपस्थित होकर तिरंगा यात्रा में शामिल होकर जश्ने आजादी के महान पर्व की पूर्व संध्या पर निकलने वाली तिरंगा यात्रा को सफल बनाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे l कार्यक्रम में नायब काजी प्यारे मियां असलम अली शाह जी अंजुमन कमेटी सचिव सरदार मूसा आज़म खान हाजी गफ्फार मंसूरी हाजी हबीब कुरैशी साहब अफसर भाई विद्युत विभाग हाजी सलीम भाई एम पी ई बी डॉक्टर मौजूद कुरैशी बबलू भाई सदर फिरोज मंसुरी गौरी गार्डन इरशाद कुरैशी अनवर बाबा आला पटेल रेहान खान मेडिकल साजिद कुरैशी पत्रकार जावेद खान कुर्बान मंसूरी और तमाम समाज के विभिन्न नागरिकों की उपस्थिति में मीटिंग संपन्न हुई l
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें