गुरुवार, 28 अगस्त 2025
खाली गैस सिलेंडरों से भरा आयशर लखुंदर नदी में गिरा
शाजापुर। गैस सिलेंडर से भरा आयशर वाहन पुलिया से नीचे नदी में जा गिरा। घटना के बाद चालक ने सूझबूझ से स्वयं की जान बचाई। जानकारी के अनुसार लालघाटी थाना क्षेत्र में ग्राम जादमी-भदोनी की लखुन्दर पुलिया पर मंगलवार रात खाली गैस सिलेंडरों से भरा एक आयशर ट्रक पुलिया पार करते समय नदी में जा गिरा। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कंडक्टर साइड का कांच तोड़कर खुद को बचा लिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे, होमगार्ड कमांडेंट विक्रमसिंह मालवीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक दिलीप देवड़ा ने बताया िकवह पोचानेर से उज्जैन जिले के घटिया गैस प्लांट जा रहा था, तभी हादसा हो गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नई पुलिया का निर्माण सात सालों से अधूरा पड़ा हुआ है ऐसे में पुरानी पुलिया पर न तो रेलिंग हैं और न ही प्रकाश व्यवस्था जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने अधूरी पुलिया को शीघ्र पूरा करने और पुरानी पुलिया पर लाईट तथा रेलिंग लगाने की मांग की है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें